Trending Photos

Drug Peddler : जम्मू-कश्मीर के बडगाम ज़िले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. ज़िले के हुमहामा इलाके से पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर उसके पास से हेरोइन जैसा ड्रग्स बरामद किया.
पुलिस पोस्ट हुमहामा की टीम ने एएसआई गफूर अहमद की अगुवाई में गोरीपोरा इलाके में गश्त के दौरान एक संदिग्ध शख़्स को देखा. पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से करीब करीब 5 ग्राम हेरोइन जैसी नशीला ड्रग बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान फैयाज अहमद शेख, पुत्र अब्दुल रहमान शेख, निवासी बडगाम के तौर पर हुई है. उसके खिलाफ FIR नंबर 275/2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 8/21 में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
बडगाम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वो नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध सूचना को पुलिस के साथ शेयर करें ताकि नशे के खिलाफ इस अभियान को और ज़्यादा प्रभावी बनाया जा सके. पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों पर सख़्ती से निपटा जाएगा और तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.