Trending Photos

Ganderbal : जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स और नशे के खिलाफ गांदरबल पुलिस ने एक बड़ा और कड़ा कदम उठाया है. मादक पदार्थों (Drugs and Narcotics) की तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए, पुलिस ने CRPF की 115 बटालियन, आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और सुरक्षा कश्मीर की एक्स-रे बैगेज वैन टीम के साथ मिलकर पांडच नाके पर एक विशाल संयुक्त जाँच अभियान चलाया है.

कोरियर पार्सल और सामान की हो रही 'एक्स-रे स्कैनिंग'
इस विशेष अभियान का मुख्य केंद्र कूरियर सेवाओं और अन्य माध्यमों से होने वाली नशे की तस्करी को रोकना था. नाके से गुजरने वाले हर वाहन, हर कूरियर पार्सल और सभी सामानों की एक्स-रे स्कैनिंग मशीन से गहनता से जाँच की गई. इस उन्नत तकनीक का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि किसी भी तरह के छुपे हुए मादक पदार्थ को पकड़ा जा सके.
यह बहु-एजेंसी (Multiple Agency) अभियान दिखाता है कि गांदरबल पुलिस नशे के तस्करों को किसी भी कीमत पर सुरक्षित रास्ता नहीं देना चाहती है. विभिन्न विभागों के बीच इस तरह का सहयोग नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

गांदरबल पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक बार की नहीं है. उन्होंने संकल्प लिया है कि जिले के सभी प्रवेश और निकास स्थानों पर इस तरह की कड़ी जाँच और निगरानी अभियान लगातार जारी रहेंगे. पुलिस का लक्ष्य साफ है: तस्करों को जिले में घुसने से रोकना और समाज को इस खतरनाक नशे से बचाना. यह अभियान उन सभी के लिए एक कड़ा संदेश है जो तस्करी के माध्यम से युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.