Trending Photos

Srinagar : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक अहम चेतावनी जारी की है. बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल अशोक यादव ने बुधवार को बताया कि करीब 100 से 120 आतंकी इस वक्त पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरफ LoC के पास लॉन्च पैड्स पर मौजूद हैं. ये आतंकी सर्दियों की शुरुआत से पहले भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि, अभी सर्दियों में बर्फबारी शुरू होने में दो महीने बचे हैं, जो घुसपैठ के लिए सबसे अनुकूल समय होता है. आतंकी इसी वक्त में सीमा पार करने की कोशिश करते हैं. लेकिन बीएसएफ पूरी तरह अलर्ट हैं और हर खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.
यह बयान श्रीनगर के पंथा चौक स्थित BSF सेक्टर हेडक्वार्टर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दिया गया. आईजी यादव ने कहा कि, एलओसी पर सुरक्षा चौकस है. जवान 24x7 निगरानी कर रहे हैं और इलाके को मॉर्डन टेक्नोलजीस से लैस सर्विलांस सिस्टम की मदद से मॉनिटर किया जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया, "हम हर अलर्ट पर तुरंत एक्शन लेते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी घुसपैठ कामयाब न हो सके," इसके साथ उन्होंने बताया कि बीएसएफ लगातार इनपुट्स जुटा रही है और आतंकियों की हर हलचल पर नजर रखी जा रही है. साथ ही, अगर जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन्स भी चलाए जा रहे हैं ताकि किसी भी साजिश को वक्त रहते नाकाम किया जा सके.
इस वक्त LoC पर माहौल तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते घुसपैठ की किसी भी योजना को कामयाब होना बेहद मुश्किल है. आईजी अशोक यादव के इन बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षाबल हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.