Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

J&K BOPEE Awareness Camp : कुलगाम में छात्रों को दी गई प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्ज़ाम की जानकारी...

Student Awareness Camp in Kulgam : 14 से 16 दिसंबर तक ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया था. जिसमें ब्वॉयज और गर्ल्स हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया...

Vipul Pal| Dec 17, 2024, 01:20 AM IST
J&K BOPEE Awareness Camp : कुलगाम में छात्रों को दी गई प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्ज़ाम की जानकारी...

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ़ प्रोफेशनल एंट्रेस एग्जामिनेशन (J&K BOPEE ) की ओर से कुलगाम में चलाया जा रहा अवेयरनेस कैम्प सोमवार को समाप्त हो गया... 

दरअसल, 14 से 16 दिसंबर तक ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया था. जिसमें ब्वॉयज और गर्ल्स हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया... 

Add Zee News as a Preferred Source

बता दें कि कैम्प के दौरान, छात्र-छात्राओं को 2025-26 में होने वाले मुख्तलिफ प्रोफेशनल कोर्स के लिए होने वाले इम्तेहानात के बारे में जानकारी दी गई.

J&K BOPEE के मेम्बर डॉक्टर बशीर अहमद ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्रोफेशनल कोर्स की जानकारी देते हुए छात्रों पर जोर दिया कि मनपसंद कोर्स में दाखिल के लिए जल्द से जल्द सब्जेक्ट का चुनाव करें...
 

Trending news