Trending Photos

Kulgam : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) से जुड़े कुछ तत्वों और सिम कार्ड विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई जिले के कई इलाकों में एक साथ की गई, जिसमें मनजगाम क्षेत्र भी शामिल रहा.

जमात-ए-इस्लामी जैसे प्रतिबंधित संगठने से जुड़े लोगों पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, मनजगाम में SHO मनजगाम की अगुवाई में पुलिस टीम ने SDPO डीएच पोरा की निगरानी और SSP कुलगाम साहिल सरंगल (IPS) के निर्देश पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन उन लोगों के खिलाफ था जो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हैं या सिम कार्ड वितरण के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन का मकसद कानून व्यवस्था बनाए रखना और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करना है. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियां आतंकी नेटवर्क को बढ़ावा दे सकती हैं, इसलिए प्रशासन इन पर सख्त कार्रवाई कर रहा है.

कई जगहों पर दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई स्थानों पर दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. फिलहाल जांच जारी है और जो भी व्यक्ति या संस्था दोषी पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कुलगाम पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से पूरे इलाके में हलचल मच गई है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की इस पहल की सराहना की है.