Trending Photos

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्री सतीश शर्मा ने आज कुलगाम ज़िले में एक बड़ी मीटिंग बुलाई. इस बैठक का मुख्य मक़सद यह देखना था कि ज़िले में विकास के काम और ज़रूरी चीज़ों, ख़ासकर राशन, की सप्लाई कैसी चल रही है. आपको बता दें कि इस मीटिंग में मंत्री शर्मा के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री सकीना इटू, स्थानीय विधायक एम.वाई. तारिगामी और पीरज़ादा फ़िरोज़ अहमद, ज़िले के उपायुक्त(Deputy Commissioner) और कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता का आदेश
मंत्री शर्मा ने राशन वितरण प्रणाली (PDS) के काम-काज की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को साफ़ निर्देश दिए कि राशन बांटने में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और अनाज की सप्लाई बिना किसी रुकावट के जारी रहे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राशन वितरण में कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि किसी भी गरीब परिवार को सरकारी योजनाओं के फ़ायदे से वंचित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे लोगों तक ज़्यादा से ज़्यादा पहुंचें और उनकी शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करें. ऐसा करने से लोगों का सरकारी व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा.
स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी चर्चा
इसी बीच, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं और शैक्षणिक सुविधाओं की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि ख़ासकर गांव के इलाक़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएं और सेवाएं बेहतर की जाएं. हालांकि स्थानीय विधायक एम.वाई. तारिगामी और पीरज़ादा फ़िरोज़ अहमद ने राशन की कमी, ख़राब स्वास्थ्य सेवाओं और टूटी सड़कों जैसे लोगों से जुड़े कई ज़रूरी मुद्दे उठाए. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि सभी लंबित कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जाए. आपको बता दें कि कुलगाम के उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने दोनों मंत्रियों को ज़िले में चल रहे विकास कार्यों की ताज़ा स्थिति और आने वाले समय की योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी.
दरअसल यह बैठक सभी विभागों की एकजुटता के संकल्प के साथ समाप्त हुई, जिसमें यह तय किया गया कि वे कुलगाम के लोगों के बेहतर जीवन और ज़िले के संपूर्ण विकास के लिए मिलकर काम करेंगे.