Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Breaking News : कुलगाम के काइमोह में घर में लगी आग, बाल-बाल बची जान !

Kulgam Fire Incident : साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले के नई बस्ती काइमोह इलाके में बुधवार रात एक रिहायशी मकान में आग लग गई. आग से घर को आंशिक नुकसान पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

Vipul Pal| Apr 3, 2025, 06:45 PM IST
Breaking News : कुलगाम के काइमोह में घर में लगी आग, बाल-बाल बची जान !

Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले के नई बस्ती काइमोह इलाके में बुधवार रात एक रिहायशी मकान में आग लग गई. आग से घर को आंशिक नुकसान पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.  

स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा 

Add Zee News as a Preferred Source

आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग फौरन मौके पर पहुंचे. फायर डिपार्टमेंट की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया. इससे आस-पास के घरों तक आग फैलने से रोक दी गई.  

घर को हुआ नुकसान   

अधिकारियों के मुताबिक, यह आग नई बस्ती काइमोह के रहने वाले ग़ुलाम नबी शेख के घर में लगी. मकान को अच्छा खासा नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.  

आग लगने की वजह साफ नहीं 

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रशासन इसकी जांच कर रहा है.  

ताजा अपडेट के लिए जारी है...  
 

Trending news