Trending Photos

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में वन संसाधनों की चोरी पर फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. ताज़ा कार्रवाई में राजवार रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 40 (ब्लॉक खानपोरा) से 43 वर्ग फीट अवैध लकड़ी जब्त की गई है. ये ऑपरेशन एक खास सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया, जिससे इलाके में लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया.
इस ऑपरेशन की अगुवाई डिप्टी डायरेक्टर प्रोटेक्शन टीम के मार्गदर्शन और असिस्टेंट डायरेक्टर मनमीत सिंह ने की. अफसरों के मुताबिक, कुछ दिन पहले उन्हें इनपुट मिला था कि कुछ लोग इलाके के जंगलों से चोरी-छिपे लकड़ी काटकर बेचने की फिराक में हैं. उसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.
जांच के दौरान टीम ने डोगरीपोरा निवासी मोहम्मद रफी बर्राह पुत्र सैफुद्दीन बर्राह के घर के लॉन से अवैध लकड़ी बरामद की. बरामदगी के बाद मौके पर ही लकड़ी जब्त कर ली गई और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
वन विभाग ने साफ किया है कि जंगलों की अवैध कटाई को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अफसरों ने यह भी कहा कि वन संसाधनों की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी.
अफसरों ने यह भी कहा कि वन संसाधन सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि आम लोगों की भी धरोहर हैं और इनकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है.
FIR दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी है. विभाग का कहना है कि तस्करी से जुड़े नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अगले कुछ हफ्तों में और भी छापेमारी की जाएगी.