Trending Photos

Jammu and Kashmir : नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वारसुन गांव में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. सूत्रों के मुताबिक, खूफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध स्थान से हथियारों का जखीरा मिला, जिसमें कई प्रकार के हथियार और गोलियां शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए हथियार संभवतः किसी बड़ी आतंकी गतिविधि में इस्तेमाल किए जाने वाले थे.
मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और सुरक्षाबलों की टीमें आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं.
इस कार्रवाई के बाद सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा इलाके में आतंकियों की संभावित साजिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की है.