Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

महबूबा मुफ्ती का सरकार पर निशाना: कश्मीर के फल उत्पादकों को आतंकवाद से भी बड़ा आर्थिक झटका

महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर के बागवानी क्षेत्र में हुए भारी नुकसान को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस साल किसानों को हुआ नुकसान आतंकवाद के दौर से भी ज़्यादा है. मुफ़्ती ने सरकार से किसान कर्ज़ माफ़ करने, ब्याज में छूट देने और बाज़ार हस्तक्षेप योजना (MIS) फिर से शुरू करने की मांग की.

Shahzad Khan| Oct 7, 2025, 03:40 AM IST
महबूबा मुफ्ती का सरकार पर निशाना: कश्मीर के फल उत्पादकों को आतंकवाद से भी बड़ा आर्थिक झटका

Jammu Kashmir News: पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर के फल उत्पादकों को हुए भारी नुकसान पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस साल बागवानी क्षेत्र को इतना बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी बराबरी आतंकवाद के सालों में भी नहीं की जा सकती है. 

सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए, मुफ़्ती ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे के लंबे समय तक बंद रहने, परिवहन में रुकावट और भंडारण (स्टोरेज) की समस्याओं के कारण कश्मीर में बड़े पैमाने पर फल बर्बाद हो गए हैं. उन्होंने कहा, "आतंकवाद के सबसे बुरे दौर में भी इतना नुकसान नहीं हुआ था. इस साल के नुकसान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं."

Add Zee News as a Preferred Source

कर्ज़ माफ़ी और ब्याज में छूट की मांग

मुफ़्ती ने सरकार से तुरंत प्रभावित बागवानों को राहत देने के लिए कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसानों की ख़राब वित्तीय हालत को देखते हुए, सरकार को उनके किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन को माफ़ कर देना चाहिए या कम से कम उस पर लगने वाले ब्याज में छूट देनी चाहिए.

पुरानी योजना फिर से शुरू करने की वकालत

महबूबा मुफ़्ती ने बाज़ार हस्तक्षेप योजना (MIS) को फिर से शुरू करने की भी मांग की. यह योजना उनके पिता मुफ़्ती मोहम्मद सईद की सरकार के समय शुरू की गई थी. इस योजना के तहत, सरकार कम गुणवत्ता वाले (सी-ग्रेड) सेबों को खरीदकर उनसे जूस या अन्य उत्पाद बनाती थी. मुफ़्ती ने कहा, "ऐसे उपाय बाज़ार को स्थिर करने और फलों की बर्बादी रोकने में मदद करते हैं."

अर्थव्यवस्था को लेकर चेतावनी

महबूबा मुफ़्ती ने बागवानी क्षेत्र के आर्थिक महत्व को बताते हुए कहा कि यह उद्योग जम्मू-कश्मीर की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह लाखों परिवारों को रोज़ी-रोटी देता है, साथ ही ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों को भी रोज़गार देता है.

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी, "पर्यटन तो पहले से ही मुश्किल में है. अगर बागवानी क्षेत्र भी ध्वस्त हो गया, तो कश्मीर में लोगों की आजीविका को गंभीर झटका लगेगा. सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए."

मुफ़्ती ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उठाए गए कदमों को याद किया, जिनमें फलों से भरे ट्रकों के लिए टोल टैक्स में छूट और बेहतर उच्च-घनत्व वाले बागान शुरू करना शामिल था. उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्तमान सरकार इस संकट की गंभीरता को समझेगी और बहुत देर होने से पहले ही ज़रूरी कदम उठाएगी.