Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

MHA ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जम्मू-कश्मीर भेजे गए ये 3 IPS अफसर

IPS officers posted to J&K : केंद्र सरकार ने AGMUT कैडर के तहत तीन आईपीएस अधिकारियों—सुकांत शैलजा बलभ, कृष्ण कुमार और कमल पाल सिंह मल्होत्रा—का तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर तबादला किया है. वहीं, चेप्याला अंजीथा, सुखराज कटेवा और पंकज कुमार को अरुणाचल प्रदेश, और प्रवीण कुमार त्रिपाठी को पुदुचेरी भेजा गया है. कृष्ण कुमार और पंकज कुमार की पोस्टिंग 1 अप्रैल 2026 से लागू होगी. यह कदम क्षेत्रीय सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Shivani Saxena| Oct 8, 2025, 08:19 PM IST
MHA ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जम्मू-कश्मीर भेजे गए ये 3 IPS अफसर

Srinagar : केंद्र सरकार ने AGMUT कैडर के तहत आईपीएस अधिकारियों के तबादले को मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, तीन आईपीएस अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है. यह नियुक्तियां अगली सूचना तक प्रभावी रहेंगी.

गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद जिन अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर भेजा गया है वो हैं आईपीएस सुकांत शैलजा बलभ, कृष्ण कुमार और कमल पाल सिंह मल्होत्रा. इन तीनों की तैनाती जम्मू कश्मीर में की गई है. वहीं, कुछ दूसरे अफसरों का तबादला भी अन्य केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है . आईपीएस चेप्याला अंजीथा, सुखराज कटेवा और पंकज कुमार, इन तीनों को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है और आईपीएस प्रवीण कुमार त्रिपाठी दिल्ली से पुदुचेरी ट्रांसफर मिला है. 

Add Zee News as a Preferred Source

इस आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर भेजा गया है, उन्हें क्षेत्रीय सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. गृह मंत्रालय का यह कदम क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और सुशासन को मजबूत करने के मकसद से उठाया गया है. हालांकि, कृष्ण कुमार और पंकज कुमार की तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन उनकी पोस्टिंग 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगी. इसका मतलब है कि ये दोनों अधिकारी फिलहाल अपनी वर्तमान जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे और तय तारीख के बाद नई जगह पर पदभार संभालेंगे.

विशेषज्ञों का मानना है कि जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती से सुरक्षा तंत्र को और मज़बूती मिलेगी. खासतौर पर ऐसे समय में जब घाटी में सामान्य हालात लौट रहे हैं और प्रशासन विकास कार्यों में तेजी लाने की दिशा में प्रयासरत है.

इस तरह के तबादले और नियुक्तियां केंद्र सरकार की नीति का हिस्सा हैं, जिसके तहत AGMUT कैडर के अधिकारियों को विभिन्न केंद्रशासित प्रदेशों में सेवा देने का अवसर मिलता है. इससे प्रशासनिक अनुभव भी बढ़ता है और विभिन्न इलाकों की समझ भी विकसित होती है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार समय-समय पर ऐसे तबादलों को मंजूरी देती है ताकि प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहतर बनाया जा सके और विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति दी जा सके.