Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Pakistan Blast : बलूचिस्तान में आतंक का कहर, स्कूली बस पर हमले में 4 मासूमों की जान गई

Balochistan Suicide Attack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल बस हमले में 4 बच्चों की मौत और 38 घायल हो गए. फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Vipul Pal| May 21, 2025, 05:39 PM IST
Pakistan Blast : बलूचिस्तान में आतंक का कहर, स्कूली बस पर हमले में 4 मासूमों की जान गई

Quetta (Pakistan): पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक दर्दनाक और भयावह घटना सामने आई. दरअसल, क्वेटा के पास मस्तुंग जिले में एक स्कूल बस को निशाना बनाकर आत्मघाती कार बम धमाका किया गया. इस हमले में चार मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य बच्चे घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (ICU) पर रखा गया है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला था. हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार को बच्चों से भरी बस के सामने उड़ा दिया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में भी इसकी आवाज सुनी गई और बस के परखच्चे उड़ गए.

Add Zee News as a Preferred Source

घायलों को तुरंत क्वेटा के सिविल अस्पताल और संधमान मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि कई बच्चों की हालत नाजुक है और इलाज जारी है.

फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जांच एजेंसियां बलूच अलगाववादी और आतंकी संगठनों की भूमिका की जांच कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) पर शक जताया जा रहा है, जिसने पहले भी ऐसे कई हमलों को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पाकिस्तानी सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था और उन्हें राजकीय सम्मान भी दिया गया था, जिससे इन संगठनों के हौसले बुलंद हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, "मासूम बच्चों को निशाना बनाना न केवल अमानवीय है, बल्कि कायरता की हद है." उन्होंने हमले में शामिल दोषियों को जल्द पकड़ने और सख्त सजा दिलाने का वादा किया है.

यह हमला पाकिस्तान में जारी आतंकवाद की गंभीर स्थिति को एक बार फिर उजागर करता है, जहां निहत्थे और मासूम लोग बार-बार ऐसे हमलों का शिकार बनते हैं.