Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

कश्मीर में PDP का मास्टरस्ट्रोक : महबूबा मुफ्ती लाएंगी बुलडोज़र विरोधी बिल, कब्ज़ाधारकों को मिलेगा मालिकाना हक? 

PDP Bulldozer Bill : पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि पीडीपी आगामी विधानसभा सत्र में जम्मू-कश्मीर भूमि अधिकार एवं नियमितीकरण विधेयक, 2025 पेश करेगी। यह बिल 30 साल से ज़मीन पर कब्जा किए लोगों को कानूनी सुरक्षा देगा और बेदखली से बचाएगा. गुलमर्ग के कई होटलों को सरकारी अधिग्रहण का खतरा है, जिससे लोकल रोजगार प्रभावित हो रहा है. उन्होंने सरकार की लैंड पॉलिसी पर सवाल उठाए और विधेयक के जरिए लोगों के हकों की रक्षा करने का वादा किया.

Shivani Saxena| Oct 8, 2025, 09:16 PM IST
कश्मीर में PDP का मास्टरस्ट्रोक : महबूबा मुफ्ती लाएंगी बुलडोज़र विरोधी बिल, कब्ज़ाधारकों को मिलेगा मालिकाना हक? 

Srinagar : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा सेशन में  जम्मू-कश्मीर भूमि अधिकार एवं नियमितीकरण विधेयक, 2025  पेश करेगी. यह प्रस्तावित क़ानून आम लोगों में 'बुलडोज़र विरोधी बिल' के नाम से चर्चित हो रहा है.

महबूबा मुफ़्ती का कहना है कि यह बिल उन परिवारों, संस्थाओं और लोगों को कानूनी सुरक्षा देगा, जो पिछले 30 साल या उससे ज़्यादा वक्त से किसी ज़मीन पर काबिज़ हैं. इसका अहम मकसद उन्हें मालिकाना हक देना, ग़ैर ज़रूरी बेदखल से बचाना, और जम्मू-कश्मीर में सामाजिक व आर्थिक स्थिरता को बनाए रखना है.

Add Zee News as a Preferred Source

गुलमर्ग के होटलों पर अधिग्रहण का खतरा

महबूबा ने गुलमर्ग और कश्मीर के दूसरे इलाकों में लीज़ और भूमि संकट की गंभीर स्थिति पर भी चिंता जताई. उन्होंने बताया कि भूमि अनुदान नियम, 2022 के बाद पुराने लीज़ समझौतों का नवीनीकरण पूरी तरह से बंद हो गया है. इससे गुलमर्ग के नेडौस और हाईलैंड्स पार्क जैसे ऐतिहासिक होटलों सहित करीब 60 होटलों को गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA) की तरफ से अधिग्रहण नोटिस दिए गए हैं.

इन होटलों में करोड़ों रुपये का इन्वेस्टमेंट हो चुका है और वे स्थानीय रोजगार के बड़े स्रोत भी हैं. अब इन पर सरकारी अधिग्रहण और नीलामी का खतरा मंडरा रहा है, जिससे व्यवसायी वित्तीय संकट और कानूनी असमंजस में फंस गए हैं.

सरकार की नीति पर उठाए सवाल

महबूबा मुफ़्ती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लीज़ नवीनीकरण और भूमि नियमितीकरण को लेकर कोई स्पष्ट नीति सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि, बार-बार आश्वासन देने के बावजूद, अदालतों में लैंड राइट्स की रक्षा को लेकर सरकार ने अब तक कोई ठोस कानूनी कदम नहीं उठाया है.

पीडीपी की विधानसभा में दस्तक

महबूबा मुफ़्ती ने साफ किया कि PDP विधायक इस विधेयक को अगली विधानसभा में पेश करेंगे, ताकि लोगों को उनका हक़ मिल सके और बेवजह की बेदखली की कार्रवाई रोकी जा सके.