Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Mudassir Hasan : आम आदमी पार्टी के यूथ प्रेसिडेंट मुदस्सिर हसन ने किया दुबगाम का दौरा

AAP Leader Visits Pulwama : स्थानीय लोगों ने आप लीडर से इलाके में बुनियादी सुविधाएं न होने की शिकायत की. मुदस्सर हसन ने लोगों को यकीन दिलाया कि संबंधित आधिकारियों तक उनकी बात पहुंचा कर उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने की कोशिश की जाएगी.

Vipul Pal| Oct 26, 2024, 12:57 AM IST
Mudassir Hasan : आम आदमी पार्टी के यूथ प्रेसिडेंट मुदस्सिर हसन ने किया दुबगाम का दौरा

Jammu and Kashmir : आम आदमी पार्टी के यूथ स्टेट प्रेसिडेंट और सूबाई स्पोक्स पर्सन मुदस्सिर हसन ने शुक्रवार को पुलवामा जिले के चक बद्रीनाथ कंडी, कानीकूट, लसीडबान और द्रबगाम इलाके का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं. 

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने आप लीडर से इलाके में बुनियादी सुविधाएं न होने की शिकायत की. मुदस्सर हसन ने लोगों को यकीन दिलाया कि संबंधित आधिकारियों तक उनकी बात पहुंचा कर उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द  हल कराने की कोशिश की जाएगी. 

Add Zee News as a Preferred Source

गौरतलब है कि मुदस्सर हसन ने जिला इंतेजामिया और हुकूमत से सर्दी की आमद से पहले पानी और बिजली सप्लाई को यकीनी बनाने के साथ ही हेल्थ केयर का नेजाम सही कराने की अपील की. 

इसके अलावा उन्होंने हालिया दहशतगर्दाना हमलों की मजम्मत करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार से जम्मू कश्मीर में सेक्योरिटी सूरतेहाल का नए सिरे से जायज़ा लेने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि दहशतगर्दी के मुकम्मल खात्मे के लिए सरकार को अपनी पॉलिसी वाजेह करनी होगी...
 

Trending news