Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Aga Ruhullah Mehdi : "BJP के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी NC" - आगा रूहुल्ला मेहदी !

Jammu Kashmir Assembly Intekhab 2024 : श्रीनगर से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी ने शनिवार को ऐसी ही एक रैली में कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी भी BJP के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी.

Zeenews Web Team | Sep 15, 2024, 01:53 AM IST
Aga Ruhullah Mehdi : "BJP के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी NC" - आगा रूहुल्ला मेहदी !

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सियासी दलों का चुनाव प्रचार जारी है. इसी कड़ी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी भी जमकर चुनाव प्रचार और रैलियां कर रहे हैं. 

श्रीनगर से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी ने शनिवार को ऐसी ही एक रैली में कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी भी BJP के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी. 

Add Zee News as a Preferred Source

बता दें कि राजपोरा असेंबली हल्के से पार्टी उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर की हिमायत में चुनावी रैली से खिताब करते हुए रूहुल्ला मेहदी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी जैसी गल्ती नहीं करेगी. 

श्रीनगर सांसद ने कहा कि BJP हर कीमत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराना चाहती है.  उन्होंने इल्जाम लगाया कि इस मंसूबे को हासिल करने के लिए ही केंद्र की BJP सरकार इलाकाई पार्टियों और आज़ाद उम्मीदवारों की मदद कर रही है...

Trending news