Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Dr. Bilal Ahmed : मलेशिया से लौटे डॉ. बिलाल अहमद के मैदान में आने के बाद पंपोर सीट पर चुनावी जंग तेज़...

JK Assembly Election : डॉ. बिलाल अहमद इलाके की डेवलपमेंट की सोच रखते हैं. गौरतलब है कि पुलवामा जिले की पंपोर सीट से 7 उम्मीदवार आजाद तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Vipul Pal| Sep 2, 2024, 02:32 AM IST
Dr. Bilal Ahmed : मलेशिया से लौटे डॉ. बिलाल अहमद के मैदान में आने के बाद पंपोर सीट पर चुनावी जंग तेज़...

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पंपोर सीट से डॉ. बिलाल अहमद आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि डॉ. बिलाल अहमद मलेशिया से लौटे हैं और वो जम्मू कश्मीर को बदलने का नजरिया रखते हैं.

डॉ. बिलाल अहमद इलाके की डेवलपमेंट की सोच रखते हैं. गौरतलब है कि पुलवामा जिले की पंपोर सीट से 7 उम्मीदवार आजाद तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

वहीं, मीडिया से बात करते हैं हुए डॉ. बिलाल अहमद ने कहा की उनका मकसद समाज से करप्शन को खत्म करना है.. और जम्मू कश्मीर के लिए रोजगार मुहैया कराना उनकी प्रोयोरिटी है....
 

Trending news