Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Akbar Sofi : पुलवामा से आजाद उम्मीदवार अकबर सोफी बोले - "पिछली सरकारों ने अवाम के साथ की धोखाधड़ी..."

Pulwama Assembly Candidate : अकबर सोफी UAPA के तहत दर्ज एक मामले में 4 साल तक जेल में बंद थे. सोफी का कहना है कि वे जम्मू कश्मीर और ख़ासकर पुलवामा की अवाम की अवाज़ बनना चाहते हैं.

Vipul Pal| Sep 4, 2024, 05:59 PM IST
Akbar Sofi : पुलवामा से आजाद उम्मीदवार अकबर सोफी बोले - "पिछली सरकारों ने अवाम के साथ की धोखाधड़ी..."

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे असेंबली इलेक्शन में कई कैंडिडेट आजाद (Independent) उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनमें से एक नाम है मोहम्मद अकबर सोफ़ी जो आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर पुलवामा असेंबली हल्के से चुनाव लड़ेंगे. 

आपको बता दें कि अकबर सोफी UAPA के तहत दर्ज एक मामले में 4 साल तक जेल में बंद थे. वहीं, केसर टीवी के नुमाइंदे से ख़ास बातचीत में मोहम्मद अकबर सोफी ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर और ख़ासकर पुलवामा की अवाम की अवाज़ बनना चाहते हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

अकबर का कहना है कि पिछली सरकारों ने अवाम के साथ धोड़ाधड़ी की है और जम्मू कश्मीर के सियासी माहौल में बदलाव की सख़्त ज़रूरत है...

Trending news