Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Police Inspection : शोपियां में ड्रग्स के गलत इस्तेमाल के खिलाफ पुलिस की खास मुहिम !

Anti Drug Mission : इमामसाहिब इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (DySP) और स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के नेतृत्व में इंस्पेक्शन टीम ने ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कई केमिस्ट शॉप और मेडिकल स्टोर का दौरा किया. इंस्पेक्शन ड्राइव के दौरान, टीमों ने सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक साइकोट्रोपिक दवाओं की बिक्री से संबंधित रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड की भी जांच की.

Vipul Pal| Dec 23, 2024, 08:09 PM IST
Police Inspection : शोपियां में ड्रग्स के गलत इस्तेमाल के खिलाफ पुलिस की खास मुहिम !

Jammu and Kashmir : घाटी में नशे पर लगाम कसने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में, शोपियां पुलिस ने सोमवार को साइकोट्रोपिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जिले के इमामसाहिब इलाके में इंस्पेक्शन ड्राइव चलाई.

इमामसाहिब इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (DySP) और स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के नेतृत्व में इंस्पेक्शन टीम ने ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कई केमिस्ट शॉप और मेडिकल स्टोर का दौरा किया.  इंस्पेक्शन ड्राइव के दौरान, टीमों ने सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक साइकोट्रोपिक दवाओं की बिक्री से संबंधित रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड की भी जांच की.

Add Zee News as a Preferred Source

डिप्टी एस पी ने चेंकिंग के दौरन, केमिस्टों को सख्त सख्त ऑर्डर दिया कि वे ऐसी दवाइयों को सिर्फ genuine prescriptions दिखाए जाने पर ही बेचें. इसके अलावा, पुलिस प्रशासन ने केमिस्ट शॉप में होने वाली एक्टिविटीज़ पर नज़र रखने के लिए, CCTV कैमरे लगाने के भी ऑर्डर दिया.

गौरतलब है कि पुलिस अधिकारियों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कोई भी केमिस्ट genuine prescriptions के बगैर NRx दवाएँ बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक पुलिस अफसर ने कहा कि साइकोट्रोपिक पदार्थों की गैरकानून बिक्री को रोकने और इसका उल्लंघने करने वालों पर कार्रवाई के लिए यह इंस्पेक्शन ड्राइव जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि सख्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की जाँच और इंस्पेक्शन जारी रहेंगे.

इस पहल को इलाके में नशीली दवाओं के गलत इस्तेमाल से निपटने की दिशा में एक सक्रिय कदम के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया है. 

ऐसे में, इलाके के लोगों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के इस कदम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पुलिस का यह कदम इलाके में ड्रग्स और दवाओं  के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाएगा. इससे न केवल लोकल केमिस्ट द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर रोक लगेगी बल्कि इलाके के नौजवान नशे की लत से बच सकेंगे...  

Trending news