Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Bridge Collapse : शोपियां में ओवरलोडिंग के चलते ढह गया पुल !

Bailey Bridge Collapses in Shopian : हीरपोरा में मुग़ल रोड से जोड़ने वाला पुल ओवरलोडिंग के चलते ढह गया. इस हादसे के दौरान पुल पर कई गाड़ियां और ट्रक गुजर रहे थे. हादसे में किसी प्रकार के जानी नुक़सान की ख़बर नहीं है. हालांकि, कई गाड़ियां पूरा तरहे से तबाह हो गईं.

Vipul Pal| Sep 20, 2024, 07:10 PM IST
Bridge Collapse : शोपियां में ओवरलोडिंग के चलते ढह गया पुल !

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बड़ा हादसा पेश आया है. जहां हीरपोरा में मुग़ल रोड से जोड़ने वाला पुल ओवरलोडिंग के चलते ढह गया. इस हादसे के दौरान पुल पर कई गाड़ियां और ट्रक गुजर रहे थे. हादसे में किसी प्रकार के जानी नुक़सान की ख़बर नहीं है. हालांकि, कई गाड़ियां पूरा तरहे से तबाह हो गईं. 

इलाके के लोगों ने इल्ज़ाम लगाया है कि पुल बनाने वाले ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों को पुल ढहने के चलते काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Add Zee News as a Preferred Source

वहीं, शोपियां के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने रामबैरा नदी पर ढह गए, दचनू-हीरपोरा पुल का मौक़े पर पहुंचकर जाएज़ा लिया. पुल ढहने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और डिप्टी कमिश्नर ने R&B डिपार्टमेंट को जल्द से जल्द ट्रैफिक बहाल करने के लिए फ़ौरन डायवर्जन बनाने का ऑर्डर दिया. 

इसके अलावा, डिप्टी कमिश्नर ने फंसी हुई गाड़ियों को निकालने का भी ऑर्डर दिया और R&B कश्मीर के चीफ इंजीनियर के साथ बेली ब्रिज बनाने का मामला उठाया...
 

Trending news