Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Dangling Electric Wires : पेड़ों पर लटकती तारों और टूटे खंभों से गांव वालों का जान माल का खतरा !

Bad Electricity Infrastructure : शमशीपोरा गांव के रहने वाले रिज़वान बशीर का बताते हैं, गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर और खंभों की कमी के चलते, पेड़ों पर तार लटके है. जिसके कारण, सर्दी कि दिनो में यहां से गुजरना काफी खतरनाक हो गया है. लोगों को करंट लगने का भी डर है.

Vipul Pal| Nov 25, 2024, 11:10 PM IST
Dangling Electric Wires : पेड़ों पर लटकती तारों और टूटे खंभों से गांव वालों का जान माल का खतरा !

Jammu and Kashmir : शोपियां जिले के खांडे मोहल्ला शमशीपोरा गांव के निवासी इन दिनों बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गांव के लोगों में बिजली ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर की खराब होती स्थिति पर नाराजगी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिजली सप्लाई की खराब व्यवस्था के चलते, उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके से गुजरने वाली बिजली की लाइनें बेतरतीब ढंग से लटकी हुई हैं. जिनसे लोगों की जान और माल को गंभीर खतरा है. लोगों का दावा है कि गांव में बिजली के पर्याप्त खंभे नहीं हैं, जिससे तार घरों और रास्तों पर खतरनाक ढंग से लटके हुए हैं. सर्दियों के मौसम में खंभों और तारों के खस्ताहाल इंफ्रास्ट्रक्चर से दुर्घटनाओं का डर है.  जिसके बाद, गांव के लोगों ने शोपियां के डिप्टी कमिश्नर से इस मामले में कार्रवाई की अपील की है. 

Add Zee News as a Preferred Source

इसके अलावा, ग्रामीणों ने प्रशासन से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बिजली ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का आग्रह किया है. साथ ही, उनका कहना है कि समय पर कार्रवाई न होने से इलाके में कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है. 

शमशीपोरा के रहने वाले रिज़वान बशीर का बताते हैं, गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर और खंभों की कमी के चलते, पेड़ों पर तार लटके है. जिसके कारण, सर्दी कि दिनो में यहां से गुजरना काफी खतरनाक हो गया है. लोगों को करंट लगने का भी डर है. कई बार, बिजली के तार टूटकर गिर जाते हैं. जिससे, इलाके में कई-कई दिनों तक बिजली गुल रहते है. स्टूडेंट्स को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है...

Trending news