Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

शोपियां में ओलावृष्टि और तेज बारिश से सेब बागानों को भारी नुकसान, किसानों ने फसल बीमा की उठाई मांग

Hailstorm Damages Apple Orchards : शोपियां के कई गांवों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से सेब के बागानों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसान चिंतित हैं और सरकार से राहत व फसल बीमा योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन जल्द नुकसान का जायजा लेने की तैयारी कर रहा है.

Vipul Pal| Jun 3, 2025, 01:09 AM IST
शोपियां में ओलावृष्टि और तेज बारिश से सेब बागानों को भारी नुकसान, किसानों ने फसल बीमा की उठाई मांग

Jammu and Kashmir : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार दोपहर अचानक आई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने कई गांवों में तबाही मचा दी. इमामसाहिब, नागबल, हंदव, वाडीपोरा सहित आसपास के इलाकों में सेब के बागानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों को इस सीजन की फसल से जो उम्मीदें थीं, वो पूरी तरह टूट गई हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी तीव्र थी कि पेड़ों से पत्ते तक झड़ गए और सेब के छोटे-छोटे फल पूरी तरह बर्बाद हो गए. एक स्थानीय किसान मोहम्मद शफी ने कहा, “हमारे सामने ही सारी फसल तबाह हो गई. साल भर की मेहनत कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई.”

Add Zee News as a Preferred Source

किसानों का कहना है कि यह हाल के वर्षों में सबसे खराब मौसम आपदा में से एक है. उन्होंने सरकार और उपराज्यपाल प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत नुकसान का जायजा लिया जाए और किसानों को राहत दी जाए.

इसके साथ ही किसानों ने फसल बीमा योजना को जल्द से जल्द लागू करने की मांग भी की है. उनका कहना है कि मौसम की अनिश्चितता और बार-बार आने वाली आपदाओं से अगर बीमा जैसी सुरक्षा न हो, तो उनका गुजारा मुश्किल हो जाएगा.

जिला प्रशासन की ओर से अगले कुछ दिनों में नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें भेजे जाने की संभावना है. यह घटना एक बार फिर से कश्मीर की कृषि व्यवस्था को मौसम की मार से बचाने के लिए बेहतर योजनाएं और सुरक्षा उपाय लागू करने की जरूरत को उजागर करती है.

"हमने अपनी आंखों के सामने फसल बर्बाद होते देखी। इतनी मेहनत की थी, लेकिन ओलावृष्टि ने सब कुछ खत्म कर दिया. सरकार से गुज़ारिश है कि हमारी मदद की जाए और फसल बीमा योजना जल्द लागू की जाए." - मोहम्मद शफी, स्थानीय किसान.

Trending news