Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

शोपियां में ‘ब्लॉक दिवस’ का आयोजन: जनता ने रखीं अपनी मांगें, अधिकारियों ने दिया दिश-निर्देश

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के गगरेन इलाके में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ADDC डॉ. नासिर अहमद लोन ने की. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी अपनी मांगें रखीं. अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और जवाबदेह शासन की प्रतिबद्धता दोहराई.

Shahzad Khan| Oct 16, 2025, 11:17 PM IST
शोपियां में ‘ब्लॉक दिवस’ का आयोजन: जनता ने रखीं अपनी मांगें, अधिकारियों ने दिया दिश-निर्देश

जम्मू और कश्मीर सरकार की 'जन संपर्क एवं शिकायत निवारण' पहल के तहत, आज शोपियां के गगरेन इलाके में 'ब्लॉक दिवस' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम  का आयोजन शोपियां के अध्यक्षता अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADTDC) डॉ. नासिर अहमद लोन ने की है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की बुनियादी मांगें और शिकायतों का सुनना था. 

लोगों ने रखी अपनी मांगें

Add Zee News as a Preferred Source

इस कार्यक्रम में शोपियां के कई गांवों के नागरिकों, युवाओं और प्रतिनिधियों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया. उन्होंने अपनी बुनियादी मांगें और शिकायतें अधिकारियों के सामने रखीं है.आपको बता दें कि लोगों कि मुख्य मांगों में यह चीजें शामिल है. आइए जानते हैं इसके बारे में

बुनियादी ढांचे का विकास (जैसे पानी और बिजली), सड़क संपर्क, स्वास्थ्य और शिक्षा, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौजूद है. आपको बता दें कि ADDC ने निर्देश दिया है. ADDC डॉ. नासिर अहमद लोन ने सभी प्रतिनिधिमंडलों और आम लोगों की बातों को बहुत ध्यान से सुना है. उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जायज शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें और विकास से जुड़ी मांगों को पूरी करें.

आपको बता दें कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने-अपने इलाकों में सक्रिय रहें और यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का फायदा हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने और आवंटित धन का उपयोग निर्धारित समय के भीतर करने पर भी जोर दिया है. इस अवसर पर, ADDC ने दोहराया कि सरकार लोगों की भागीदारी और जवाबदेह शासन (Accountable Governance) के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने विभागों के बीच बेहतर तालमेल पर ज़ोर दिया ताकि लोगों को प्रभावी ढंग से सेवाएं मिल सकें. इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Trending news