Trending Photos

Jammu and Kashmir : शोपियां जिले में हुई बर्फबारी के चलते घाटी के खूबसूरत मैदान बर्फ की चादर से ढक गए हैं. मौसम की पहली बर्फबारी ने इस पूरे क्षेत्र को एक शानदारन जगह में तब्दील कर दिया है. एक लंबे वक्त से सर्दी का इंतेजार कर रहे इलाके के बाशिंदों और पर्यटकों को गुरूवार सुबह से घरों की छतों, खेतों और सड़कों पर जारी बर्फ की फुहार ने खुश कर दिया है.
बता दें कि आज शोपियां जिले के अलग-अलग मैदानी इलाकों सेदोव, हीरपोरा, बोहरीहलान और पहाड़ी इलाकों दुबजान और पीर की गली में बर्फबारी हुई. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई और पारा ज़ीरो (0) के करीब पहुंच गया.
ऐसे में, फिसलन भरी सड़कों और Low Visibility को देखते हुए, जिला इंतेजामिया ने इलाके के लोगों से यात्रा करते वक्त एहतियात बरतने की अपील की है. इसके अलावा, बर्फबारी के चलते जम्मू-कश्मीर के सबसे मुगल रोड
हालांकि, बर्फबारी से इलाके की कुदरती खूबसूरती में इज़ाफा हुआ है और टूरिज्म की संभावनाओं को बढ़ावा मिला है. लेकिन देर से कटने वाली फसलों और फलों के स्टोरेज पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता बनी हुई है. जिसके चलते स्थानीय किसानों और बागवानों ने बर्फबारी पर मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
वहीं, इस बर्फबारी ने न केवल शोपियां के आकर्षण को बढ़ाया है, बल्कि कश्मीर में एक लंबे वक्त के बाद सर्दी के मौसम की आमद की भी घोषणा की है. जिससे, इस इलाके की शीतकालीन पर्यटन स्थल के रूप में क्षमता को बढ़ा दिया है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले भविष्यवाणी की थी कि कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी. हालांकि आज दोपहर से मौसम में सुधार होगा और अगले 10 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा...
इसके अलावा, गांदरबल जिले के खूबसूरत पर्यटन स्थल सोनमर्ग में भी बुधवार रात भर में 8-10 इंच ताजा बर्फबारी हुई. कल देर रात से शुरू हुई बर्फबारी सुबह तक जारी रही, जिससे पूरा शहर बर्फ की मोटी परत से ढक गया...