Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Polling in Srinagar : असेंबली इलेक्शन के दूसरे फेज़ में श्रीनगर में वोटिंग रफ्तार बदस्तूर धीमी !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : श्रीनगर असेंबली क्षेत्र में सबसे कम वोटिंग हब्बाकदल असेंबली हल्के में दर्ज की गई. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम फिरदौस और पीडीपी आरिफ लाइग्रू के बीच मुकाबला कांटे का है.

Vipul Pal| Sep 26, 2024, 12:59 AM IST
Polling in Srinagar : असेंबली इलेक्शन के दूसरे फेज़ में श्रीनगर में वोटिंग रफ्तार बदस्तूर धीमी !

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव के दूसरे फेज के दौरान, श्रीनगर में वोटिंग की रफ्तार बदस्तूर धीमी बनी हुई है. सबसे कम वोटिंग हब्बाकदल असेंबली हल्के में दर्ज की गई. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम फिरदौस और पीडीपी आरिफ लाइग्रू के बीच मुकाबला कांटे का है.

हब्बाकदल असेंबली हल्के में शाम 5 बजे तक सिर्फ15.80 % वोटिंग हुई. खान्यार, चन्नापोरा और लाल चौक में 5 बजे तक 20 से 30 फीसद के दरमियान वोटिंग रिकॉर्ड की गई. जहां, खान्यार में 24.00 %, चन्नापोरा में 26.95% और लाल चौक में 30.44 % वोटिंग हुई. 

Add Zee News as a Preferred Source

बता दें कि खान्यार से अली मोहम्मद सगार और चन्नापोरा से अल्ताफ बुखारी उम्मीदवार हैं. सबसे ज्यादा वोटिंग ईदगाह असेंबली हल्के में हुई. यहां शाम 5 बजे तक 34.65% वोटर्स अपना वोट डाल चुके थे. 

इसके अलावा सेंट्रल शॉल्टेंग, हजरतबल और जदीबल में भी वोटिंग रफ्तार बढ़ी है. 5 बजे तक यहां तकरीबन 30 फीसद वोटिंग हो चुकी है. सेंट्रल शॉल्टेंग में 29.09%, हजरतबल में 30.24% और जदीबल में 28.36% वोटिंग दर्ज की गई.