Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

JK Assembly fire : जम्मू-कश्मीर विधानसभा भवन में भीषण आग, ऐतिहासिक दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख!

Fire at assembly complex : जम्मू-कश्मीर विधानसभा भवन में बुधवार सुबह आग लग गई, जिसमें कई ऐतिहासिक तस्वीरें, फर्नीचर और कालीन जलकर खाक हो गए. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Vipul Pal| Jun 12, 2025, 02:11 AM IST
JK Assembly fire : जम्मू-कश्मीर विधानसभा भवन में भीषण आग, ऐतिहासिक दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख!

Jammu and Kashmir : बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में स्थित विधानसभा भवन में भीषण आग लग गई. सौ साल पुरानी इस इमारत में लगी आग ने कई ऐतिहासिक तस्वीरों, फर्नीचर और कालीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, यह आग सुबह करीब 9 बजे लगी जब विधानसभा भवन की लॉबी से धुंआ और लपटें उठती दिखाई दीं. वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत शोर मचाया और दमकल विभाग को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत कीमती और दुर्लभ वस्तुएं जल चुकी थीं.

Add Zee News as a Preferred Source

इस आग में पूर्व राज्यपालों और उपराज्यपालों की तस्वीरें, जम्मू-कश्मीर संविधानसभा के सदस्यों की ग्रुप फोटो, तथा कई अन्य ऐतिहासिक दस्तावेज और यादगार वस्तुएं नष्ट हो गईं. इसके अलावा, लॉबी में रखी सोफा, कुर्सियां और कालीन भी पूरी तरह जल चुके हैं.

अधिकारियों ने बताया कि आग पुराने विधानसभा भवन में लगी, जो कि लगभग सौ साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत है. इस भवन को अब तक प्रतीकात्मक रूप से उपयोग में लाया जाता था, जबकि नया विधानसभा भवन अभी निर्माणाधीन है.

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के असली कारणों की जांच शुरू कर दी है. जब तक विस्तृत जांच पूरी नहीं हो जाती, आग की असली वजह के बारे में कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता.

इस घटना ने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहरों को एक बड़ा नुकसान पहुंचाया है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे पुरातात्विक महत्व की इमारतों में सुरक्षा और रखरखाव को लेकर और ज्यादा सतर्कता की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

फिलहाल प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है और विधानसभा परिसर में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है.

Trending news