Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा में टूटेगा बीते सालों को रिकॉर्ड, 3 लाख से ज़्यादा भक्तों ने किए दर्शन !

Record Pilgrims in Amarnath Yatra : लगभग 3,880 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की तादाद 3 लाख 9 हज़ार 957 पहुंच गई है. बता दें कि 52 दिनों तक चलने वाली ये तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी.

Zeenews Web Team | Jul 15, 2024, 05:58 PM IST
Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा में टूटेगा बीते सालों को रिकॉर्ड, 3 लाख से ज़्यादा भक्तों ने किए दर्शन !

Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा में इस साल सभी पुराने रिकॉर्ड टूटते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, अमरनाथ यात्रा में अब तक 3 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, इतवार को तकरीबन 15 हजार तीर्थयात्री अरमनाथ गुफा पहुंचे. 

आपको बता दें कि लगभग 3,880 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की तादाद 3 लाख 9 हज़ार 957 पहुंच गई है. बता दें कि 52 दिनों तक चलने वाली ये तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी. 

Add Zee News as a Preferred Source

गौरतलब है कि बीते साल तक़रीबन 4.5 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी ने दर्शन किए थे. 

Trending news