Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

कुलगाम में ‘वेशो लिटरेरी फेस्टिवल’ का रंगारंग आगाज़, LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

Literature festival 2025 : कश्मीर के कुलगाम जिले में आज से ‘वेशो लिटरेरी फेस्टिवल’ की भव्य शुरुआत हुई. इस खास मौके का उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया. महोत्सव में देश-विदेश से नामचीन साहित्यकार, कवि और लेखक शामिल हुए हैं.

Shivani Saxena| Oct 16, 2025, 09:39 PM IST

Trending news