Trending Photos

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है और राज्य के कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है वहीं हल्की ठंड ने लोगों को कंपा दिया है.
मौसम विभाग ने 6 अक्तूबर की रात से 7 अक्तूबर की सुबह तक के लिए जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू संभाग के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं कश्मीर के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
इस दौरान संवेदनशील इलाकों में पत्थर गिरने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने जैसी घटनाओं का खतरा भी बढ़ सकता है. इसके अलावा बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज हवाओं का असर भी देखने को मिल सकता है. निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है.
जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाईवे, श्रीनगर-लेह हाईवे और अन्य प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है. इसलिए विभाग ने आम लोगों, पर्यटकों और यात्रियों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है. साथ ही किसानों को भी कृषि कार्य रोकने की हिदायत दी गई है ताकि नुकसान से बचा जा सके.
इसी बीच कठुआ जिले में भी मौसम ने करवट ली है. मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से ठंडक बढ़ गई है. वहीं ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों, खासकर बनी सबडिवीजन के छतर्गल्ला इलाके में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी से जहां पहाड़ों की सुंदरता बढ़ गई है वहीं तापमान गिरने से लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी से दृश्य तो बेहद मनमोहक हो गए हैं लेकिन किसानों को फसलों पर पड़ रहे असर की चिंता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों तक बारिश और बर्फबारी का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.