Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Srinagar-Leh Highway : ज़ोजिला पास में बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह हाइवे बंद !

Snowfall in J&K : शनिवार रात ज़ोजिला पास पर हुई अचानक बर्फबारी के वजह से तकरीबन 100 से ज़्यादा tourist vehicles और कुछ प्राइवेट गाड़ियां फंस गई हैं. जिसके बाद, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीम ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, टूरिस्ट्स की सेफ्टी के लिए ज़िला इन्तेज़ामिया हर मुमकिन कोशश करने में जुटी हुई है...

Vipul Pal| Nov 17, 2024, 08:16 PM IST
Srinagar-Leh Highway : ज़ोजिला पास में बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह हाइवे बंद !

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर बर्फबारी से गुलज़ार है. जिधर नज़र डालिए बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. वहीं, आज इसी कड़ी में ज़ोजिला पास पर अचानक बर्फबारी के वजह से तकरीबन 100 से ज़्यादा  tourist vehicles और कुछ प्राइवेट गाड़ियां फंस गई हैं. 

साथ ही, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीम ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, टूरिस्ट्स की सेफ्टी के लिए ज़िला इन्तेज़ामिया हर मुमकिन कोशश करने में जुटी हुई है...

Add Zee News as a Preferred Source

ज़ोजिला में अचानक हुई बर्फबारी के कारण रविवार को लगभग 100 पर्यटक वाहन और कुछ निजी वाहन श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर ज़ोजिला दर्रे में फंस गए..

वहीं, 85 किलोमीटर लंबे बांदीपोरा गुरेज़ रोड पर बर्फ हटाने का काम शुरू हुआ. BRO की टीम बर्फ हटाने में जुटी हुई है. इस दौरान बीआरओ के एक अधिकारी ने केसर टीवी से बातचीत के दौरान बताया कि बांदीपुरा-गुरेज मार्ग को जल्दी खोलने के लिए रविवार सुबह से ही बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है...
 

Trending news