Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

JK Youth Death : हिमाचल की खड्ड में डूबे जम्मू-कश्मीर के दो युवक, मौत की जांच शुरू!

Two Youth Dead in HP : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के दो युवक हिमाचल के कांगड़ा में बनेर खड्ड में डूब गए. वे लकड़ी काटने के काम से वहां गए थे और नहाते समय तेज बहाव में बह गए. गोताखोरों ने शव निकाले. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Vipul Pal| Jun 14, 2025, 01:48 AM IST
JK Youth Death : हिमाचल की खड्ड में डूबे जम्मू-कश्मीर के दो युवक, मौत की जांच शुरू!

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रहने वाले दो युवकों की हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बनेर खड्ड में डूबने से मौत हो गई. यह दुखद हादसा गुरुवार दोपहर रानीताल इलाके के गाहलियां गांव के पास हुआ, जब दोनों युवक नहाने के लिए पानी में उतरे थे.

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान राजेंद्र कुमार (36) और अशोक कुमार (21) के रूप में हुई है. ये दोनों रिश्तेदार थे और कुछ दिन पहले ही लकड़ी काटने का काम करने के लिए हिमाचल आए थे. वे गाहलियां गांव में किराए के मकान में रह रहे थे.

Add Zee News as a Preferred Source

गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे चारों युवक खड्ड के किनारे कपड़े धो रहे थे. इसी दौरान राजेंद्र और अशोक नहाने के लिए पानी में उतर गए. खड्ड में पानी का बहाव तेज था, और वे गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई.

जब काफी देर तक दोनों बाहर नहीं निकले तो उनके साथियों ने उनकी तलाश शुरू की. किनारे पर उनके कपड़े और मोबाइल पड़े मिले. शोर सुनकर स्थानीय लोग, ग्राम प्रधान और उपप्रधान भी मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से दोनों के शव पानी से बाहर निकाले गए.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के लिए शवों को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा भेज दिया गया है.

डीएसपी कांगड़ा अंकित कुमार ने बताया कि यह एक हादसा लगता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है और स्थानीय प्रशासन पूरी मदद कर रहा है.

Trending news