Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Vande Bharat : कश्मीर को मिली हाई स्पीड ट्रेन, चिनाब ब्रिज से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन!

Vande Bharat Inauguration : प्रधानमंत्री मोदी 6 जून को चिनाब ब्रिज और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे. दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब पुल और आधुनिक ट्रेन सेवा से कश्मीर देश से बेहतर जुड़ेगा. यह परियोजना पर्यटन, व्यापार और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है.

Vipul Pal| Jun 4, 2025, 06:05 PM IST
Vande Bharat : कश्मीर को मिली हाई स्पीड ट्रेन, चिनाब ब्रिज से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन!

Jammu and Kashmir : कश्मीर के लोगों और पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज पर अब वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ सकते हैं, जहां वे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे.

कुछ हफ्ते पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह पहला बड़ा विकास कार्यक्रम होगा. सरकार का मानना है कि कश्मीर में विकास से आतंकवाद पर असर पड़ेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Add Zee News as a Preferred Source

चिनाब ब्रिज की खासियत

यह पुल 359 मीटर ऊंचा है, जो पेरिस के मशहूर आइफिल टावर से भी ऊंचा है. इसे बनाने में 20 साल लगे और करीब 1,486 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह पुल बर्फ, तेज़ हवा और भूकंप जैसे हालात में भी मजबूती से खड़ा रह सकता है.

वंदे भारत ट्रेन की खासियत

कश्मीर की ठंडी जलवायु को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत ट्रेन को खासतौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें हीटिंग सिस्टम और आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं होंगी. इससे फल, दवाइयां और ज़रूरी सामान अब देश के अन्य हिस्सों में जल्दी पहुंच सकेंगे.

सरकार का संदेश

रेल और पुल के जरिए सरकार कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. पहले जहां कश्मीर पहुंचना महंगा और मुश्किल था, अब ट्रेन सेवा से यह यात्रा सस्ती और आसान हो जाएगी. यह परियोजना सिर्फ विकास नहीं, बल्कि कश्मीर के लिए एक नई उम्मीद है.
 

Trending news