Trending Photos

Jammu and Kashmir : पुंछ के मंडी तहसील में स्थित प्राचीन श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में इस वर्ष 27 जुलाई से शुरू हो रही वार्षिक यात्रा की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक मंदिर परिसर में डीआईजी राजोरी-पुंछ रेंज तेजिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला उपायुक्त विकास कुंडल भी मौजूद रहे.
बैठक में मंदिर से जुड़े धार्मिक संगठन, राजगुरु गद्दी दशनामी अखाड़ा के महंत 1008 स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती महाराज, सेना, बीएसएफ, पुलिस, प्रशासन, नगर के सामाजिक संगठन और सभी समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक का मकसद यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाना था.
डीआईजी तेजिन्दर सिंह ने बताया कि इस बार सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. मंदिर क्षेत्र, यात्रा मार्ग और मंडी कस्बे में जगह-जगह जवानों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
उपायुक्त विकास कुंडल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल, बिजली, ठहरने और खानपान की समुचित व्यवस्था की जा रही है. सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों के तहत काम करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारु रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है.
स्थानीय सिविल सोसायटी के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि वे हर वर्ष की तरह इस बार भी यात्रियों का स्वागत करेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे.