Trending Photos

Ladakh Logistics Hub: भारतीय सेना ने सबसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों (HAA) में अपनी ऑपरेशनल तैयारियों को मजबूती देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने लेह में एक समर्पित 'न्यू जनरेशन व्हीकल (NGV) लॉजिस्टिक्स हब' का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही, कारगिल, तांगत्से और न्योमा जैसे महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सैटेलाइट हब बनाने की योजना है. लेह में इस सुविधा का उद्घाटन फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के GOC लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने सिनीयर सेना अधिकारियों और उद्योग जगत के भागीदारों की मौजूदगी में किया गया है.
आपको बता दें कि इस रणनीतिक पहल का मुख्य उद्देश्य सबसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों (HAA) में आधुनिक NGV वाहनों के संचालन और रखरखाव से जुड़ी अनूठी चुनौतियों का समाधान करना है. इन क्षेत्रों का कठिन इलाका और मौसम की स्थिति के कारण ये स्थान सर्दियों में छह महीने तक दुर्गम हो जाते हैं.
दरअसल यह नया हब एक केंद्रीकृत और एकीकृत प्रणाली पर काम करेगा. इससे वाहनों की मरम्मत का समय कम होगा, उनकी उपलब्धता बढ़ेगी, और लंबे समय तक ऑपरेशनल स्थिरता सुनिश्चित होगी. आपको बता दें कि यह सुविधा बड़ी मरम्मत, तकनीकी जांच और महत्वपूर्ण पुर्जों के बड़े पैमाने पर भंडारण के लिए मुख्य केंद्र के रूप में काम करेगी.
आत्मनिर्भर भारत की पहल
इस हब की एक बड़ी विशेषता यह है कि यहां सेना के साथ काम करने वाले छह प्रमुख रक्षा उद्योग भागीदारों (OEMs) के प्रतिनिधि भी तैनात रहेंगे. इनमें टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स, महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स, पोलारिस, भारत फोर्ज, जेएसडब्ल्यू गेको मोटर्स और जेसीबीएल ग्रुप शामिल हैं. ये प्रतिनिधि तुरंत तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे, समस्याओं को तेज़ी से हल करेंगे और वारंटी मरम्मत को सुव्यवस्थित करेंगे. इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में विशेषज्ञ सहायता की कमी के कारण होने वाली देरी खत्म होगी.
आपको यह पहल 'आत्मनिर्भर भारत' के विजन के अनुरूप है. यह भारतीय सेना की आत्मनिर्भरता, तेज परिचालन प्रतिक्रिया और अगली पीढ़ी के लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.