Trending Photos

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2025: आज लेह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की शिक्षा सचिव ने'सरदार@150 एकता मार्च' नाम के एक ख़ास अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य पूरे देश में, खासकर नौजवानों के बीच एकता और देशभक्ति की भावना जगाना है.
क्यों शुरू हुआ यह अभियान?
यह अभियान सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए शुरू किया गया है. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय इसे माई भारत (My Bharat) के साथ मिलकर पूरे देश में चला रहा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम उस महान व्यक्ति को याद कर रहे हैं, जिन्होंने भारत के टुकड़ों को जोड़कर एक मज़बूत और अखंड राष्ट्र बनाया.
डिजिटल गतिविधियां शुरू
इस अभियान का डिजिटल चरण 6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुरू किया था. इसमें युवा सोशल मीडिया पर होने वाली प्रतियोगिताओं, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं और 'सरदार 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम क्विज़' जैसी ऑनलाइन गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. सभी रजिस्ट्रेशन और प्रतियोगिताएं 'माई भारत' पोर्टल पर हो रही हैं.
ज़मीनी स्तर पर मार्च की तैयारी
शिक्षा सचिव ने बताया कि ये गतिविधियां सिर्फ़ मनोरंजन के लिए नहीं हैं, बल्कि ये सरदार पटेल के विचारों को लोगों तक पहुंचाने का एक ताक़तवर ज़रिया हैं. अभियान का पहला ज़मीनी चरण 31 अक्टूबर से 16 नवंबर, 2025 तक चलेगा. इस दौरान हर ज़िले में 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्राएं (पैदल मार्च) निकाली जाएंगी.
इन मार्च से पहले, स्वास्थ्य कैंप, सफाई अभियान, सरदार पटेल पर भाषण, वाद-विवाद और नशा-मुक्त भारत की शपथ जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा सरदार पटेल के एकता के संदेश को सार्वजनिक जगहों पर साझा करने से देश में नई ऊर्जा आएगी। सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब युवा उनके आदर्शों को अपनाएँगे और देश की तरक्की के लिए उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगे.