Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

68th National School Games : जम्मू-कश्मीर में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का आगाज़ !

Maulana Azad Stadium : मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में देश के अलग - अलग राज्यों से कुल 35 टीमें, जूडो, वुशु, फेंसिंग और फुटबॉल के मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगी.

Zeenews Web Team | Nov 7, 2024, 10:05 PM IST
68th National School Games : जम्मू-कश्मीर में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का आगाज़ !

Jammu and Kashmir : जम्मू में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स 2024 - 25 का आग़ाज़ हो चुका है. मौलाना आज़ाद स्टेडियम में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ऑफ़ यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स सरमद हफ़ीज़ ने किया. इस मौक़े पर ज़िला इंतज़ामिया के कई महकमों के अधिकारी मौजूद रहे. 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में देश के अलग - अलग राज्यों से कुल 35 टीमें, जूडो, वुशु, फेंसिंग और फुटबॉल के मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगी. मीडिया से बात करते हुए सरमद हफीज ने कहा कि जम्मू में नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन बेहद ख़ुशी की बात है. उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की है कि सभी खिलाड़ी नेशनल स्कूल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे...