डोडा की हकीकत: अस्पताल तक पहुँचने के लिए मरीज को कंधों पर उठाकर तय किया 6 किलोमीटर सफर...
Jammu and Kashmir : डोडा जिले के मलान देसा गाँव से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहाँ 70 वर्षीय मरीज को सड़क न होने और डॉक्टरों की कमी के चलते ग्रामीणों ने अस्थायी स्ट्रेचर पर 6 किलोमीटर तक पैदल ढोकर अस्पताल पहुंचाया. करीब 2,000 की आबादी वाला यह इलाका हर आपात स्थिति में बड़ी मुश्किलों का सामना करता है. ग्रामीणों ने सरकार से सड़क और स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी परेशानियां न