गांदरबल में धरती फटी! कुछ ही मिनटों में धंस गई पूरी सड़क, ट्रैफिक ठप और दहशत में लोग...
Road Collapse in Ganderbal : गांदरबल में शल्लाबुघ–परीबल लिंक रोड अचानक धंसने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. शुक्रवार सुबह जब लोग अपने काम पर निकल रहे थे, तभी जोरदार धमाके जैसी आवाज आई और सड़क का हिस्सा नीचे बैठ गया. हादसे के बाद सड़क पर ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
प्रशासन और जल शक्ति विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं. स्थानीय लोगों ने सड़क की जल्द मरम्मत और बहाली की मांग की है ताकि आवागमन फिर से शुरू हो सके.