कश्मीर में ‘हरूद’ का मौसम शुरू : गांदरबल में धान की कटाई चालू...
Paddy Harvesting in Kashmir : कश्मीर में पारंपरिक धान कटाई का मौसम ‘हरूद’ शुरू हो गया है. मौसम और जमीन की कमी ने किसानों के लिए फसल की पैदावार और गुणवत्ता में चुनौती पैदा की है. इसके बावजूद किसान समुदाय मिलकर इस पारंपरिक उत्सव को मनाते नजर आए, जो कश्मीर की संस्कृति और सामूहिक भावना को दर्शाता है.