कश्मीर पहुंची पहली ऑटोमोबाइल मालगाड़ी, सीधे अनंतनाग उतरीं 116 मारुति कार...
Jammu and Kashmir : कश्मीर घाटी में पहली बार रेलवे से नई कारों की खेप पहुंची है. नॉर्दर्न रेलवे ने हरियाणा के मानेसर से 116 मारुति सुजुकी कारों से भरी मालगाड़ी रवाना की जो 45 घंटे में 850 किलोमीटर का सफर तय कर अनंतनाग पहुंची. इसमें ब्रेज़ा, डिज़ायर, वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी गाड़ियां शामिल थीं.
अधिकारियों का कहना है कि इस नई सर्विस से श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और घाटी देश के ऑटोमोबाइल नेटवर्क से बेहतर जुड़ेगी.