Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Video: उधमपुर भूस्खलन में कुछ ही सेकंड में ढह गई पूरी इमारतें, मलबे में तब्दील हुआ बाजार...

Vipul Pal| Oct 12, 2025, 06:50 PM IST
Video ThumbnailVideo Thumbnail
Udhampur Landslide : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां नरसू बाजार इलाके में हुए भीषण भूस्खलन ने कुछ ही सेकंड में कई इमारतों को मलबे में तब्दील कर दिया. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास हुई इस घटना में हाल ही में बने एक होटल और कुछ दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि पहले ही इलाके की सभी इमारतों को खाली करा लिया गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते यह इलाका पहले से ही कमजोर हो चुका था.

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो