Video: उधमपुर भूस्खलन में कुछ ही सेकंड में ढह गई पूरी इमारतें, मलबे में तब्दील हुआ बाजार...
Udhampur Landslide : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां नरसू बाजार इलाके में हुए भीषण भूस्खलन ने कुछ ही सेकंड में कई इमारतों को मलबे में तब्दील कर दिया. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास हुई इस घटना में हाल ही में बने एक होटल और कुछ दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि पहले ही इलाके की सभी इमारतों को खाली करा लिया गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते यह इलाका पहले से ही कमजोर हो चुका था.