Sajjad Gani Lone : हंदवाड़ा सीट से जीते JKPC चीफ सज्जाद गनी लोन !
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुपवाड़ा की हंदवाड़ा सीट पर JK पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की चीफ सज्जाद गनी लोन ने जीत दर्ज की है.
सज्जाद गनी लोन को कुल 29812 वोट मिले हैं. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान को 662 वोटों से शिकस्त दी है.