राजौरी में पहली बार सड़क से जुड़ीं दो तहसील, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बदली तस्वीर...
Jammu and Kashmir : राजौरी जिले में आज़ादी के बाद पहली बार मंगोटा को दरहाल तहसीलों के बीच एक सड़क बन रही है. पीर पंजाल की ऊंची पहाड़ियों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से न सिर्फ़ सफर आसान होगा बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और बाज़ारों तक पहुंच भी आसान होगी. अब तक ग्रामीणों को मुश्किल रास्तों से होकर कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन इस सड़क से उनकी जिंदगी में बड़ी राहत आने वाली है.
अधिकारियों के मुताबिक, यह परियोजना पीर पंजाल इलाके के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले समय में पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर भी खोलेगी.