Razdan Top पर सीजन की पहली बर्फबारी... देखें शानदार नजारा!
First Snowfall in Gurez : बांदीपोरा के रज़दान टॉप, जिसे Gurez Valley का गेटवे कहा जाता है, पर सोमवार को तीन इंच ताज़ी बर्फबारी हुई. इससे तापमान में गिरावट आई और इलाका सफेद चादर में बदल गया. प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एडवाइजरी जारी की है. अगले दिनों में ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश की संभावना है. यात्रियों को सावधानी से सफर करने की अपील की गई है.