“Statehood हमारा हक है, कोई खैरात नहीं” – सकीना इत्तू का बड़ा बयान...
Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता और स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री सकीना ईटू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की राज्य का दर्जा कोई खैरात नहीं, बल्कि यहां के लोगों का हक है. उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र में कृषि को दोबारा जीवित करने और किसानों की हालत सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सकीना ईटू शनिवार को कुलगाम में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं, जहां उन्होंने लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं की जानकारी भी साझा की.