HM Amit Shah Visits Jammu : गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज जम्मू पहुंचेंगे। यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनका पहला दौरा है. वे पुंछ में गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दौरे का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और रणनीति तय करना है.
Heat wave in Srinagar : श्रीनगर में वीरवार को 54 साल बाद तापमान 34.4 डिग्री पहुंचा, जो 133 वर्षों में मई का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा. कश्मीर के अन्य इलाकों में भी पारा सामान्य से कई डिग्री ऊपर रहा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और 24 से 26 मई तक राहत की संभावना जताई है.
Jammu and Kashmir : सोमवार सुबह केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बने बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं, जिससे चिनाब नदी का पानी पाकिस्तान की ओर जाना रुक गया है. इसपर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रवींद्र रैना ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी हरकतों की सजा भुगतनी ही होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक तरफ भारत की नदियों का पानी लेता है और दूसरी ओर आतंकवादियों को भेजकर हमारे निर्दोष लोगों को मारता है. अब उसकी इस दोहरी नीति का अंत हो चुका है.
Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे हमलों से जम्मू-कश्मीर की शांति और पर्यटन को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने आतंकियों को इंसानियत का दुश्मन बताया और कहा कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वे सोच रहें हैं कि हम इस हमले से डर जाएंगे, तो वे याद रखें भारत के लोग आतंकी हमलों से डरने वाले नहीं हैं. इसके साथ ही, सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.
Jammu and Kashmir : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना और उसके सबूत मांगना दुर्भाग्यपूर्ण है. रैना ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे गए हैं. यह वही भाषा है जो पाकिस्तान बोलता है. कांग्रेस आज पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रही है."