Sonam-Geetanjali jail meeting : 11 दिन से जोधपुर जेल में बंद सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से मिलने उनकी पत्नी गीतांजलि पहुंची. उन्होंने एक्स पर बताया कि उनके पास अब वांगचुक का डिटेंशन ऑर्डर है, जिसे वे अदालत में चुनौती देंगे.
Sonam Wangchuk Massage : सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने जेल से बड़ा संदेश भेजा है. उन्होंने कहा है कि जब तक लेह हिंसा की स्वतंत्र न्यायिक जांच नहीं होती, वे जेल में रहना पसंद करेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने लद्दाख की जनता से अपील की कि वे संघर्ष को पूरी तरह शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से जारी रखें.
Sonam Wangchuk Arrest : सुप्रीम कोर्ट ने सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी गीतांजलि द्वारा दायर याचिका पर केंद्र और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने हिरासत से जुड़े दस्तावेज याचिकाकर्ता को देने और जेल में मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सरकार ने गिरफ्तारी को कानून के तहत बताया है, जबकि याचिका में इसे गैर-कानूनी कहा गया है. अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी.
Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट आज सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करेगा. सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को लेह में हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उन पर हिंसा भड़काने और NSA के तहत मामला दर्ज किया है. उनकी पत्नी गीतांजलि ने गिरफ्तारी को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसपर आज सुनवाई करेगा कोर्ट.
LBA member suicide : लद्दाख में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. लद्दाख बौद्ध संघ (एलबीए) की जनरल काउंसिल के मेंबर स्टेंजिन दोरजे ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वे पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के प्रबल समर्थक थे और उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहे थे.