Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

ये हैं जम्मू-कश्मीर की वो वादियां जिन्हें आप कभी नहीं भूल पाएंगे! धरती पर कराती हैं जन्नत का एहसास...

अगर धरती पर कहीं जन्नत है, तो वो यहीं है, यहीं है, यहीं है — यह मशहूर कहावत जम्मू-कश्मीर की वादियों पर पूरी तरह फिट बैठती है. यहां की घाटियां न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता से भरी हैं, बल्कि अपने वन्य जीवन, नदियों, झरनों और बर्फ से ढकी चोटियों के लिए भी मशहूर हैं. आइए जानते हैं इन आठ मनमोहक वादियों के बारे में, जो कश्मीर की पहचान हैं.
Vipul Pal| Oct 11, 2025, 05:21 PM IST
1. एस्टोर वैली (Astore Valley)
1/8
1/8

1. एस्टोर वैली (Astore Valley)

अस्तोर घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऊंचे-ऊंचे बर्फीले पहाड़ों के लिए जानी जाती है. यहां का मौसम सालभर ठंडा रहता है और घाटी में बहती नदियां इसे और भी आकर्षक बनाती हैं. यह घाटी प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए स्वर्ग जैसी है.

 

Photos Courtesy  : Internet (Twitter)

2. गिलगित वैली (Gilgit Valley)

2. गिलगित वैली (Gilgit Valley)
2/8
2/8

गिलगित वैली (Gilgit Valley) ऐतिहासिक महत्व रखती है और इसे कश्मीर की सबसे प्राचीन घाटियों में से एक माना जाता है. यहां की नदियां और पहाड़ यात्रियों को अपनी ओर खींच लेते हैं.