Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज़ से जुड़े कुछ Facts...

Zee news Web Team
Sep 25, 2024

दूसरे फेज़ कुल 25.78 लाख वोटर्स

विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज़ में कुल 25.78 लाख वोटर्स मतदान करेंगे. जिसमें, 13.13 लाख पुरुष और 12.65 लाख महिलाएं और 53 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

6 जिलों की 26 सीटों पर होगी वोटिंग

दूसरे फेज़ में घाटी में कुल 6 जिलों - श्रीनगर, बडगाम, गांदरबल, पुंछ, राजौरी और रियासी की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान होने तय हैं.

मैदान में 239 उम्मीदवार

बता दें की दूसरे फेज़ में 26 विधानसभा सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें, 233 पुरुष और कुल 6 महिलाओं ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है...

20 हजार से ज्यादा वोटर्स की उम्र 85 +

गौरतलब है कि दूसरे फेज़ में वोट डालने वाले कुल मतदाताओं में 20880 वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है...

3502 पोलिंग स्टेंशन पर होगी वोटिंग

विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज़ में कुल 3502 पोलिंग स्टेंशन पर वोटिंग होगी. जिसमें, 2446 पोलिंग स्टेशन ग्रामीण इलाकों में और 1056 शहरी इलाकों में बनाए गए हैं...

VIEW ALL