राकेश भयाना/पानीपत: 3 फरवरी को पानीपत के सुविधा माल में आग लगने के कारण मार्केटिंग बोर्ड कॉलोनी के 4 मकानों में दरारें आई हैं। पुलिस ने रात के समय यहां पहुंचकर घर खाली करवाए और सारा सामान भी निकालने के लिए कहा गया। कमरे की छतों में दरारें आने से कमरे पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। कॉलोनी वासियों की सारी रात दहशत में बीती।
'छत से गिरने लगा सीमेंट'
यहां की एक स्थानीय महिला ने बताया कि कमरे में उसके बच्चे और पोते सोए हुए थे, तभी रात के वक्त छत से सीमेंट गिरने लगा, जिससे बच्चे दहशत में आ गए। जैसे ही घर से बाहर निकल कर देखा तो सुविधा मॉल में आग लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि 4 मकानों के कमरे में दरारें आई हैं।
घर का सारा सामान लेकर लोग आए बाहर
वहीं कुछ अन्य लोगों ने भी बताया कि रात के वक्त पुलिस वालों ने आकर घर से बाहर निकाला। जिसके बाद सभी लोग घर का सारा सामान लेकर बाहर आ गए और दीवारों में दरार आने के कारण मकान खाली करवा दिए गए थे।
WATCH LIVE TV