डिप्टी स्पीकर पर हमले में गिरफ्तार 5 किसानों को सिरसा कोर्ट से मिली जमानत, धरना खत्म
Advertisement

डिप्टी स्पीकर पर हमले में गिरफ्तार 5 किसानों को सिरसा कोर्ट से मिली जमानत, धरना खत्म

संयुक्त मोर्चा के नेता बलदेव सिंह व हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने किसानोंं की रिहाई को संयुक्त मोर्चा की जीत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार पहले मुकदमे दर्ज कर किसानोंं को गिरफ्तार करती है और दबाव मेंं उन्हें रिहा किया जाता है.

 

 

5 किसानों की रिहाई के बाद किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने अनशन खत्म कर दिया. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने नारियल पानी पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया.

विजय कुमार/ सिरसा : 11 जुलाई को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा पर हमले में गिरफ्तार 5 किसानों को आज सिरसा कोर्ट ने जमानत दे दी. सिरसा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह सहित अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

जमानत मिलने के बाद जब पांचों किसान लघु सचिवालय स्थित धरनास्थल पर पहुंचे. यहां किसानोंं ने रिहाई का जश्र मनाया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी किसानोंं ने कहा कि यह संघर्ष की जीत है. देशद्रोह जैसी संगीन धाराओंं मेंं गिरफ्तार किसानोंं के जेल के बाहर आने के बाद अनशन कर रहे किसान नेता बलदेव सिंह ने खुशी जाहिर की. किसानों ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया.

जेल से रिहा होकर पहुंचे युवा किसान साहेब सिंह निवासी खैरपुर ने बताया कि संघर्ष की जीत हुई. वे रिहा हो गए हैं. उन्होंने कहा, मेरी परीक्षाएं थीं जो जेल मेंं जाने की वजह से बाधित हुई हैं. अब विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करेंगे कि उनकी परीक्षा दोबारा करवाई जाए.

संयुक्त मोर्चा की जीत

संयुक्त मोर्चा के नेता बलदेव सिंह व हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने किसानोंं की रिहाई को संयुक्त मोर्चा की जीत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार पहले मुकदमे दर्ज कर किसानोंं को गिरफ्तार करती है और दबाव मेंं उन्हें रिहा किया जाता है.

 

किसानों की गिरफ्तारी के बाद से किसान संगठनों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से कई बार वार्ता की, लेकिन बैठकें बेनतीजा रहीं. प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों की रिहाई के लिए जमानत कराएं. इसके बाद किसान धरने पर बैठ गए थे. बरनाला रोड पर 18 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलदेव सिंह सिरसा का स्वास्थ्य लगातार गिरने लगा था. 

डॉक्टरों के मुताबिक बलदेव सिरसा का पांच से छह किलो वजन घट चुका है। शरीर में कमजोरी भी है. वहीं दूसरी तरफ बलदेव सिंह सिरसा ने कहा था  कि जब तक किसानों की रिहाई नहीं हो जाती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा है कि या तो रिहाई होगी या उनकी विदाई होगी. 

5 किसानों के जेल से बाहर आने के बाद किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने अपना अनशन खत्म कर दिया. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने नारियल पानी पिलाकर बलदेव सिंह का अनशन खत्म कराया. 

 सिरसा बंद का फैसला वापस लिया ​

धरने पर बैठे किसानों ने अब प्रशासन को 1 दिन का अल्टीमेटम भी दे दिया है. किसानों का कहना है कि अगर उनके साथी किसानों की रिहाई नहीं हुई तो शुक्रवार को सिरसा में 2 घंटे के लिए पूर्णतया बाजार बंद किए जाएंगे. साथियों की रिहाई के बाद किसान संगठनों ने सिरसा बंद के फैसले को वापस ले लिया है.

 

Trending news